दिवाली और छठ पूजा की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनल पर 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर यह प्रतिबंध केवल तीन दिन 25 से 27 अक्टूबर तक रहेगा। महिलाओं, बुजुर्गो, निरक्षर व अन्य जरूरतमंद यात्रियों को इस प्रतिबंध से अलग रखा गया है।
इनकी सहायता के लिए रेलवे स्टेशन पर आने वालों को प्लेटफॉर्म टिकट दिया जाएगा। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए अन्य कदम उठाए जा रहे हैं। अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती के साथ ही नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर अस्थाीय प्रतीक्षालय भी बनाए जा रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों के साथ अक्सर कई लोग उन्हें ट्रेन पर चढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं जिससे स्टेशन परिसर में अनावश्यक भीड़ बढ़ती है और दूसरे यात्रियों को परेशानी होती है। इसे ध्यान में रखकर रेल प्रशासन ने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भीड़ भाड़ वाले दिनों में प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है।