रांची. नए साल में राजधानी रांची के कई प्रमुख चौक चौराहे नए लुक में दिखेंगे और राजधानी रांची की सड़कों पर ट्रैफिक का संचालन पहले की तुलना में सुगम व बदला बदला दिखेगा। इसको लेकर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रयास तेज कर दिया हैं। राज्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन स्थित स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक कार्यालय में कॉरपोरेशन के सीईओ शशिरंजन ने बुधवार को निर्माणाधिन चार स्मार्ट सड़कों के क्षेत्र में आनेवाले 26 जंक्शन (चौक चौराहों) के इंप्रूवमेंट को लेकर रुप रेखा और हो रही पहल की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान वर्ल्ड रिसोर्सेस इन्स्टीट्यूट के प्रतिनिधियों की ओर से कंसेप्चुअल प्लान पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इधर, वर्ल्ड रिसोर्सेस इन्स्टीट्यूट ने सूडा निदेशक सह रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ शशिरंजन से आग्रह किया कि कुछ लॉजिस्टिक सपोर्ट चाहिए वो जितना जल्द मिलेगा काम उतना हीं तेज गति से धरातल पर पूरा होगा।
इस मौके पर सीईओ शशिरंजन ने वर्ल्ड रिसोर्सेस इन्स्टीट्यूट के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आप लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए प्रस्ताव बढ़ाएं। तुरंत आपको वो सामान मुहैया कराया जाएगा। उन्होने रांची स्मार्ट सिटी के जीएम को निर्देश दिया कि फिल्ड में सर्वे या अन्य जानकारी के संकलन के लिए वर्तमान में काम कर रही एक टीम के अलावा एक और टीम गठित कर कार्य को तेज गति प्रदान करें। इसके साथ ही सीईओ ने रॉडिक कंसलटेंट कंपनी के पदाधिकारियों को फील्ड में जाकर वस्तु स्थिति जानने का निर्देश दिया। जंक्शन इंप्रूवमेंट के बाद चौक चौराहों पर ऑटोमेटेड सिग्नल भी लगेंगे जो कमांड कंट्रोल कम्यूनिकेशन सेंटर से जुड़े रहेंगे। जंक्शन इंप्रूवमेंट को लेकर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने नगर आयुक्त रांची मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक कमिटी का भी गठन किया है, जिसकी बैठक जल्द होगी। इस बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ, नगर निगम, जुडको और रांची ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
जंक्शन इंप्रवूमेंट के फायदे
- चौक चौराहों पर जाम से मिलेगा निजात।
- सिग्नल के आसपास सड़कें चौड़ी होंगी तो यातायात को गति मिलेगी।
- सिग्नल पर वेटिंग टाइम में कमी आएगी।
- सभी प्रकार के वाहनों के लिए अलग लेन होगा।
- चौक चौराहों के आसपास गाड़ियों की पार्किंग नही होगी उसके लिए कुछ दूरी पर जगह का प्रावधान किया जाएगा।
- जंक्शन इंप्रवूमेंट के बाद नए सिरे से ट्रॉफिक सिग्नल का इंस्टॉलेशन होगा।
- नए सिग्नल्स कमांड कंट्रोल कम्यूनिकेशन सेंटर से संचालित होंगे।
- क्षण को भी किनारे खाली पड़े डेड स्पेस का ब्यूटीफिकेशन कर उसका पार्किंग में इस्तेमाल किया जाएगा।