नई दिल्ली. इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने 29 जनवरी को शेयरधारकों की मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में कंपनी के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में कुछ बदवालों के लिए शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी। आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में किसी कंपनी के संचालन के लिए नियम-कायदों का ब्यौरा होता है। इंटरग्लोब एविएशन ने शुक्रवार को बताया कि को-प्रमोटर राकेश गंगवाल गुट के कहने पर मीटिंग रखी गई है। बता दें गंगवाल गुट के पास इंटरग्बोल एविएशन के 36.64% शेयर हैं।
इंडिगो के प्रमोटरों के बीच मतभेद पिछले साल सामने आए थे
गंगवाल और दूसरे प्रमोटर राहुल भाटिया के बीच मतभेद पिछले साल जुलाई में सामने आए थे। गंगवाल ने कंपनी के गवर्नेंस में खामियों का आरोप लगाते हुए शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी से दखल की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि कंपनी अपने सिद्धांतों और संचालन के मूल्यों से भटक चुकी है। एक पान की दुकान इससे ज्यादा बेहतर तरीके से मामलों को सुलझा सकती है।
इंडिगो के शेयर में 3.5% तेजी
बाजार की गिरावट के विपरीत इंडिगो के शेयर में शुक्रवार को तेजी आई। बीएसई पर इंडियो के शेयर का प्राइस 1382 रुपए पहुंच गया। एनएसई पर 1382.50 रुपए तक पहुंचा।